{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur: मंदसौर की महिलाएं तस्करी में गिरफ्तार, पुलिस ने 300 ग्राम एमडी की जब्त

 

Mandsaur: मंदसौर की महिलाओं का तस्करी को लेकर गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 300 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स जब्त की गई। जब्त ड्रग्स की कीमत छह लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर नीमच-मंदसौर हाईवे स्थित बांडा खाल पुलिया के पास मुक्तिधाम के सामने से दो महिलाओं को पकड़ा गया। महिलाओं ने पुलिस को अपनी पहचान मेराज बी (50) पति मंगतिया नियारगर और नाजमीन (22) पिता मंगतिया नियारगर दोनों निवासी नई आबादी मुल्तानपुरा, थाना वायडीनगर, जिला मंदसौर बताई। 

पुलिस ने दोनों के बैग में रखी प्लास्टिक की थैली से 300 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की। साथ ही एक की-पैड मोबाइल भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत एक हजार रुपये बताई गई है। पुलिस के अनुसार दोनों महिला आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस अब इनसे ड्रग्स के स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं से पूछताछ जारी है, इसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।