Mandsaur News: मंदसौर को जल्द मिलेगी 245 मीटर लंबे ब्रिज की सौगात, एप्रोच रोड का काम हुआ शुरू
Mandsaur News: मंदसौर जिले के रहवासियों को जल्द ही 245 किलोमीटर लंबी ब्रिज की सौगात मिलेगी। जिले में बन रहे शिवना ब्रिज के एप्रोच रोड का काम शुरू हो गया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही विभाग ने निर्माण की गति पकड़ ली है। अधिकारियों का दावा है कि अब किसी भी स्थिति में काम बंद नहीं होगा और सब कुछ ठीक रहा तो तीन से चार माह में प्रोजेक्ट पूरा कर देंगे। लेकिन अड़चनें अब भी खत्म नहीं हुई हैं।
फिलहाल सबसे बड़ी परेशानी नगर पालिका की सुस्ती है। सेतु विभाग ने तीन साल पहले ही नपा को पत्राचार कर बताया था कि बिजली के 8 खंभे हटाने जरूरी हैं, वरना काम अटक जाएगा। मगर नपा आज तक इन्हें शिफ्ट नहीं करा पाई। अगर यह नपा की फाइलों में उलझा रहा तो ब्रिज के काम में फिर देरी होगी।
2018 में शुरू हुए इस ब्रिज की लागत शुरुआत में करीब 12 करोड़ रुपए थी। देरी, डिजाइन और स्वीकृति की जटिलताओं के चलते लागत अब बढ़कर 32 करोड़ तक पहुंच गई है। जैसे-तैसे ब्रिज का खाका तैयार हुआ लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति के अभाव में एप्रोच रोड अटका रहा।
मामला वरिष्ठ स्तर पर पहुंचने पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद अब मानसून सीजन में भी ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। बता दें कि नया ब्रिज 12 मीटर चौड़ा और 245 मीटर लंबा होगा। इसके दोनों ओर 230-230 मीटर लंबे एप्रोच रोड बनाए जाएंगे। यानी कुल 460 मीटर सड़क ब्रिज से जुड़कर यातायात सुगम करेगी।
सेतु विकास विभाग के एसडीओ प्रवीण नरवरे का कहना है कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद एप्रोच रोड का काम शुरू हो गया है। सब कुछ ठीक रहा तो तीन से चार माह में काम पूरा हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि साल के अंत तक ब्रिज बनकर तैयार हो जाए और नए साल में ही शहरवासियों को सौगात मिले।
सीतामऊ फाटक की ओर शुरू हुआ काम
वर्तमान में सीतामऊ फाटक क्षेत्र की ओर एप्रोच रोड का काम शुरू हो गया है। फिलहाल दीवारों को ऊंचा किया जा रहा है। इसके बाद भराव और समतलीकरण कर सड़क का काम शुरू होगा। उस ओर का काम पूरा होने के बाद शहर की ओर मुक्तिधाम के समीप एप्रोच रोड बनाया जाएगा। हालांकि यहां कुछ निजी भूमि अधिग्रहण का मामला अभी लंबित है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही निराकरण कर लिया जाएगा। सेतु विभाग का कहना है कि निर्माण की गति को किसी भी हालत में रुकने नहीं दिया जाएगा।