{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: ड्यूटी के दौरान नर्सों को मेहंदी लगाना पड़ा भारी, वार्ड से हटाया

 

Mandsaur News: मंदसौर में जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म पहनकर मेहंदी लगाने वाली दो स्टाफ नसों पर सिविल सर्जन ने कार्रवाई की है। दोनों स्टाफ नर्स को अब एनएससीयू वार्ड में ड्यूटी पर भेज दिया है।

दरअसल, मेटरनिटी वार्ड में यूनिफॉर्म पहने दो स्टाफ नर्स का मेहंदी लगाते हुए वीडियो सामने आया था। इस पर सिविल सर्जन डॉ. बीएल रावत ने संज्ञान लेते हुए स्टाफ नर्स चंदा कुमावत और प्रियंका डांगी के साथ प्रभारी सेरमा जॉनसन को भी नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा था। स्टाफ नसों ने जवाब में बताया कि उनकी ड्यूटी समाप्त हो चुकी थी और उन्हें एक कार्यक्रम में जाना था इसलिए मेहंदी लगाई। 

हालांकि, सिविल सर्जन ने दोनों नर्सों को मेटरनिटी वार्ड से हटाकर एसएनसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में ड्यूटी पर लगाया गया है। सिविल सर्जन रावत ने बताया कि प्रभारी सेरमा जॉनसन का जवाब अब तक नहीं मिला है, उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।