{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर जिले में करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा सीसी रोड, ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्टिविटी होगी बेहतर

यह मार्ग 3 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी आसान बनाएगा। आजादी के बाद यह पहला पक्का प्रवेश मार्ग होगा। सुल्तानपुरा रेलवे पटरी के पास बसा घना इलाका है। यहां कोई सीधा रास्ता नहीं है। लोग रेल पटरी पार कर जोखिम उठाकर घर पहुंचते हैं।
 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाएं बढ़ाने और कनेक्टिविटी बेहतर करने हेतु सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सीसी रोड तैयार करवाया जा रहा है। जिले के भैंसोदामंडी क्षेत्र में करीब 2.5 करोड़ रुपए से सुल्तानपुरा से मालीपुरा तक सीसी सड़क बनेगी। यह सड़क नगर परिषद के वार्ड 8 और 9 से होकर गुजरेगी। कुल लंबाई 1.9 किलोमीटर रहेगी। 

इस क्षेत्र में आजादी के बाद बनेगा यह पहला पक्का प्रवेश मार्ग

यह मार्ग 3 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी आसान बनाएगा। आजादी के बाद यह पहला पक्का प्रवेश मार्ग होगा। सुल्तानपुरा रेलवे पटरी के पास बसा घना इलाका है। यहां कोई सीधा रास्ता नहीं है। लोग रेल पटरी पार कर जोखिम उठाकर घर पहुंचते हैं। कई बार हादसे भी हुए। इस सड़क के लिए भवानीमंडी नगर पालिकाध्यक्ष कैलाश बोहरा और पूर्व विधायक राजेश यादव के भाई मुकेश यादव, सत्यनारायण पाटीदार, कमल हटवाल, बंशीलाल बबेरवाल, मुकेश झाला, बहादुर सिंह, राधेश्याम मीणा, भंवरलाल मीणा ने भी जनहित में जमीन दान दी। 

सड़क के निर्माण हेतु मिली वित्तीय स्वीकृति

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर राहुल भार्गव ने बताया कि योजना मद से सड़क की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जल्द काम शुरू होगा। स्थानीय निवासी नीलम बेरवाल ने कहा कि सड़क बनेगी तो बड़ी राहत मिलेगी। एम्बुलेंस चालक जाहिद अंसारी ने बताया कि प्रेगनेंट महिला और बीमार को कंधे पर उठाकर पटरी पार कर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ता है। हर 5-10 मिनट में ट्रेन गुजरती है। सड़क बनने से यह खतरा खत्म होगा