{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर जिले में कुर्की वारंट जारी, 7 दिन में बकाया नहीं चुकाया तो संपत्ति होगी नीलाम, देखिए नामों की सूची

 

Mandsaur News: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्टाम्प ड्यूटी में बकाया राशि जमा नहीं करने वालों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। जिला पंजीयक कार्यालय ने लंबित आरआरसी प्रकरणों में कार्रवाई शुरू करते हुए बकायादारों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किए हैं। 7 दिन में बकाया राशि जमा नहीं करने पर चल-अचल संपत्ति कुर्क कर नीलाम करेंगे।

बकायादारों में सुवासरा निवासी नरेंद्रकुमार जैन पर ₹77,687 की राशि बकाया है। वहीं पिपलिया रतन के रजनीश पाटीदार (जो वर्तमान में नाहरगढ़ की भगवती टाउनशिप में रह रहे हैं) के नाम तीन अलग-अलग मामलों में ₹10,811, ₹11,935 और अन्य राशि लंबित है। सीतामऊ तहसील के नाहरगढ़ निवासी फय्याज मोहम्मद, कैलाशचंद्र राठौर, अशोक माली, राकेश गहलोत, कमलाशंकर धाकड़ और सूरजमल चौधरी जैसे नाम भी सूची में हैं। इन पर क्रमशः ₹15,323 से लेकर ₹28,137 तक की देनदारी है। मनासा क्षेत्र के कमलेश कछाल, मल्हारगढ़ के अर्जुन पाटीदार, रामप्रसाद पाटीदार, कंवरलाल, विक्रमसिंह, देवीसिंह सौंधिया और राजेंद्रकुमार भंडारी भी कार्रवाई की जद में हैं। 

सबसे बड़ा बकायादार आर्केडिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स सामने आया है। इसके भागीदार इंदरमल हलकारा पर ₹8.18 लाख से अधिक की स्टाम्प ड्यूटी बकाया है। वहीं चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के जीवन पाटीदार पर दो प्रकरणों में ₹2.77 लाख और ₹1.95 लाख तथा गरोठ तहसील के दीपक पाटीदार पर ₹3.08 लाख का बकाया दर्ज है।