Mandsaur News: झिलमिलाती लाइटिंग से पटा मां शीतला माता का मेला, आज मुंबई के आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति
Mandsaur News:मां शीतला माता मेले के 5वें दिन दिन प्रसिद्ध जादूगर एस. सम्राट ने अपने जादू से लोगों को चौंका दिया। हजारों लोग मेला और जादू देखने पहुंचे। मेले में झिलमिलाती लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र रही। जादूगर ने अपने शो से सभी को हैरान किया। मंच पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का बैनर निकाला। फिर एक महिला को बक्से में बंद कर ताला लगाया। चारों ओर तलवारें घुसाई। इसके बाद भी महिला सुरक्षित बाहर निकल आई। यह नजारा देख लोग हैरान रह गए। मेले में दुकानों पर खूब भीड़ रही।
लोगों ने जरूरत का सामान और बच्चों के लिए खिलौने खरीदे। मेला समिति ने सेना के सम्मान में सेल्फी स्टैंड बनाया। यह सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बना। बड़ी संख्या में लोगों ने यहां फोटो खिंचवाए और समिति का आभार जताया। मेले को देखने बनी, धंधोडा, पालसोड़ा, बेहपुर, निंबोद, नांदवेल, मावता, रणायरा, बालोदिया, खेरोदा, हरचंदी, माऊखेड़ी सहित प्रतापगढ़ जिले के भी ग्रामीण पहुंचे। शनिवार रात राजस्थानी ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति हुई। राजस्थानी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर प्रस्तुति दी। सात दिवसीय मेला रविवार को समाप्त होगा। अंतिम दिन मुंबई के ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति होगी।