{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फंड की कमी ने रोका 4 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल, अभी बाकी 20% काम

 

Mandsaur News: युवाओं का लंबे समय से इंतजार कर रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल अब भी अधूरा है। सांडिया रोड स्थित वृंदावन गार्डन में 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 5 हजार स्क्वेयर फीट का यह पूल कई बार फंड की कमी के कारण निर्माण में बाधित हो चुका है। जुलाई-2025 तक नगर परिषद को हैंडओवर करने का लक्ष्य था, लेकिन अब 20% काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है।

निर्माण कार्य 2023 में शुरू हुआ था। शुरुआत में जमीन आवंटन की देरी और उसके बाद फंड की कमी के कारण काम 4 बार रुक चुका है। अब तक कुल 80% काम पूरा हो चुका है और परिषद ने निर्माण एजेंसी को 3 करोड़ रुपए भुगतान किया है। शेष काम में फिनिशिंग, कोच रूम, चेंजिंग रूम, वीआईपी कक्ष, मेडिकल कक्ष और वेटिंग हॉल का निर्माण शामिल है। इसके लिए अतिरिक्त 1 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।

नगर परिषद ने शासन को फंड की मांग पत्र के माध्यम से भेजा है, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली। परिषद का दावा है कि फंड मिलने के बाद डेढ़ से दो महीने में कार्य पूर्ण हो जाएगा। पूल के पूरा होने के बाद इसे सशुल्क रूप में चलाया जाएगा और शुल्क तय करने के लिए परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

स्विमिंग पूल के साथ ही नगर में अन्य बड़े प्रोजेक्ट भी फंड की कमी से रुके हुए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मैदान में बन रहे सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का काम भी बंद है, इसके लिए भी 1 करोड़ की आवश्यकता बताई जा रही है। वहीं कचरा छंटाई यूनिट के प्लेटफॉर्म निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि की जरूरत है, जो अभी तक उपलब्ध नहीं है।

नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग लगातार फंड की मांग कर रहे हैं ताकि इन अधूरे प्रोजेक्ट को समय पर पूरा किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि फंड मिलने के बाद सभी कार्य तेजी से पूर्ण होंगे और नागरिकों को सुविधाओं का लाभ जल्द मिलेगा।

स्विमिंग पूल पूरा होने के बाद युवा अब दूर-दराज के शहरों में तैराकी के लिए दौड़ नहीं लगाएंगे और उन्हें शहर में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी।