{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: "500+ पूर्व छात्रों की दिलचस्प कहानियाँ: कॉलेज की यादें, संघर्ष और उपलब्धियाँ"

 

Mandsaur News: उद्यानिकी महाविद्यालय में रविवार को पूर्व छात्र सम्मेलन पुनर्नवा 2.0 हुआ। इसमें 1990 से 2024 तक के 550 से ज्यादा पूर्व छात्र शामिल हुए। ये देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे थे। आयोजन दिनभर चला और देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ।

पूर्व छात्रों ने अपने कॉलेज जीवन की स्मृतियां, जीवन संघर्ष और वर्तमान में अपनी उपलब्धियों को साझा किया। साथ ही उन्होंने कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों द्वारा बीएससी हॉर्टीकल्चर पाठ्यक्रम से जुड़ी मांगों और छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने समस्याओं के समाधान की मांग की।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद

बंशीलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि बीएससी हॉर्टीकल्चर से जुड़े छात्रों के हितों की रक्षा की जाएगी। विशेष अतिथि पूर्व अधिष्ठाता डॉ. हरिभाई पाटीदार, डॉ. एसएन मिश्रा, डॉ. आरएस चुंडावत, वर्तमान प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. जीपीएस राठौर व 1990 बैच के पूर्व छात्र मनीष बाफना रहे। पूर्व छात्रों का परिचय, अतिथियों का सम्मान सहित अन्य आयोजन हुए।