{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर जिले में सह सचिव पर पीएम आवास में लाभ दिलाने 5 हजार रुपए लेने का आरोप

 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सानड़ा में पदस्थ सह सचिव पर शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। गांव की रतनीबाई पति विष्णु कुमार मेघवाल ने आरोप लगाया कि सह सचिव वीरेंद्र कुमार धानिया ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक साल पहले 5 हजार रुपए लिए लेकिन आज तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला। जब उन्होंने रुपए वापस मांगे तो सह सचिव ने गाली-गलौज कर पंचायत से भगा दिया और धमकी दी कि रुपए मांगे तो अन्य शासकीय योजनाओं से वंचित कर देगा। इसको लेकर रतनीबाई ने भानपुरा थाने में लिखित शिकायत की। बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि सरपंच मनोज मेघवाल को घटना की जानकारी दी। इस पर सरपंच ने सह सचिव के खिलाफ जनपद पंचायत अधिकारी को अनियमितता और मनमानी के संबंध में शिकायत भेजी। जनपद पंचायत अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर रिपोर्ट ऊपर भेजी जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सह सचिव धानिया ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है।