मंदसौर जिले में रंजिश में युवक को रास्ता रोककर पीटा, 4 आरोपियों पर केस दर्ज
मंदसौर जिले में रंजिश में युवक का रास्ता रोककर मारपीट की गई। 4 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ। वायडी नगर पुलिस के अनुसार मामला ग्राम नौगांवा का है। रिंदवन निवासी जितेंद्रसिंह शक्तावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव में किराने की दुकान के पास रास्ता रोक आरोपियों लखन बावरी, कालू बावरी, चेनराम बावरी, राजू बावरी ने मारपीट की व धमकाया। पुलिस ने जांच शुरू की है।
बाइक से गिरा व्यक्ति, मौत
मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजार्डा घाट पर सोमवार दोपहर 1 बजे सड़क हादसा हुआ। इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनासा से कंजार्डा रोड पर घाट चढ़ने के दौरान बाइक सवार व्यक्ति असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा। इस दौरान सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। उक्त व्यक्ति के हाथ पर सत्यनारायण राठौर नाम गुदा है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सत्यनारायण राठौर निवासी ग्राम जाट तहसील सिंगोली के रूप में हुई है।