{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर में 50 रुपए के लेनदेन और फोरलेन पुलिया पर युवक से मारपीट का मामला आया सामने, केस दर्ज

मंदसौर में 50 रुपए के लेनदेन और फोरलेन पुलिया पर युवक से मारपीट का मामला आया सामने, केस दर्ज
 

Mandsaur: मंदसौर जिले से क्राइम के दो मामले सामने आए हैं जिनमें पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रांसफर शुरू कर दी है। पाठकों को बता दें कि मंदसौर जिले में मंगलवार को 50 रुपए के लेनदेन में युवक से 3 लोगों ने मारपीट की। 3 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ। नारायणगढ़ पुलिस के अनुसार मामला मनासा-पिपलियामंडी रोड का है। अहीर मोहल्ला निवासी विजय यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 50 रुपए के लेनदेन की बात को लेकर फरियादी के साथ में आरोपियों कृष्णकुमार खटीक, सचिन खटीक, प्रकाश खटीक ने मारपीट की व धमकाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

फोरलेन पुलिया पर युवक से मारपीट, 3 पर केस दर्ज

मंदसौर में फोरलेन पुलिया पर युवक से मारपीट की गई। गाड़ी का कांच फोड़कर वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में 3 आरोपियों पर केस दर्ज हुआ। गरोठ पुलिस के - अनुसार मामला शामगढ़ रोड - बर्डिया अमरा क्षेत्र का है। बालोदा  के परमानंद मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपियों में आक्याकुंवरपदा निवासी प्रकाश मेघवाल, राकेश मेघवाल, लालचंद मेघवाल ने मारपीट की व गाड़ी का कांच फोड़कर - नुकसान किया। पुलिस ने जांच शुरू की है।