{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: योग का महत्व कितना है जीवन में जरुरी 

 

Mandsaur News: नूतन स्टेडियम परिसर स्थित योग भवन में रोटरी क्लब और दशपुर योग शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित आठ दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का सोमवार को समापन हुआ। शिविर में 80 साधकों ने भाग लिया। सभी ने योग को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। समापन कार्यक्रम में रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, यह जीवन जीने की प्रेरणा देता है। भारत से प्रेरणा लेकर आज पूरा विश्व योग अपना रहा है। मंदसौर क्लब ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया है। योग गुरु और संस्था ने नगर में अपनी अलग पहचान बनाई है। ऋषियों द्वारा प्रदत्त योग की परंपरा को संस्थान आगे बढ़ा रहा है।

ब्रजेश जोशी ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय पद्धति है। इससे शारीरिक और मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है। भारत मधुमेह की राजधानी बनता जा रहा है। समय रहते रोक नहीं लगी तो परिणाम गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि मंदसौर को रोगमुक्त बनाएं। आगे भी विशेष रोगों पर केंद्रित योग शिविर लगाएंगे। शिविर के दौरान साधकों ने अपने अनुभव साझा किए। बताया कि योग से उन्हें लाभ मिला है।

शिविर की शुरुआत सूक्ष्म क्रियाओं से हुई, जिन्हें योग शिक्षक जिनेंद्र उकावत ने कराया। गिरवर माली परिवार ने सभी को हर्बल ठंडाई और पौष्टिक नाश्ता कराया। आयुष अधिकारी कमलेश धनोतिया, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, शरद गांधी, प्रवीण उकावत, आगामी अध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी, योग संस्था के जितेश फरक्या, प्रीति जैन सहित अन्य मौजूद रहे।