{"vars":{"id": "115716:4925"}}

7 दिन बाद मंदसौर में झमाझम बारिश, पिछले साल से 4 गुना ज्यादा पानी, किसानों को राहत
 

 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में रविवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम ने अचानक करवट ली। बीते सात दिनों से बारिश की गतिविधि लगभग रुकी हुई थी, लेकिन एक दिन की तेज बारिश ने इस कमी को पूरा कर दिया। जिले में इस सीजन का कुल औसत बारिश आंकड़ा अब 9 इंच के करीब पहुंच गया है, जो बीते वर्ष के मुकाबले चार गुना ज्यादा है।

मौसम विभाग ने जिले में 14 जुलाई की सुबह तक रेड अलर्ट और 14-15 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि दो टर्फ लाइन, एक पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में बारिश का जोर रहेगा, खासतौर पर उज्जैन संभाग में। मंदसौर में भी अगले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है।

रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक रुक-रुककर चलता रहा। बारिश इतनी तेज थी कि शाम 5 बजे ही अंधेरा छा गया।

बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कई क्षेत्रों में बोवनी के बाद बारिश नहीं होने से फसलें मुरझा रही थीं। प्याज उत्पादक किसान स्प्रिंकलर से सिंचाई कर रहे थे। अब समय पर हुई इस बारिश से फसलों की बढ़वार को गति मिलेगी। किसान इसे 'सहीसमय पर भगवान की कृपा' मान रहे हैं।