{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लैपटॉप वितरण में सरकारी स्कूलों की बढ़त, बेटियों का दबदबा

 

Mandsaur News: इस वर्ष जिले में हुए लैपटॉप वितरण में सरकारी स्कूलों ने बढ़त बनाई, और बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। जिले के कुल 1589 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि दी गई, जिनमें 1011 छात्राएं और 578 छात्र शामिल हैं। सभी को मिलाकर लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। यह आंकड़ा पिछले साल से 358 लैपटॉप अधिक है।

सबसे ज्यादा 453 विद्यार्थियों को लैपटॉप मंदसौर ब्लॉक से मिले। शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से एक क्लिक में 94 हजार 234 विद्यार्थियों के खातों में कुल 235 करोड़ 58 लाख रुपये ट्रांसफर किए। मंदसौर जिले को इसमें 3 करोड़ 97 लाख 25 हजार रुपये मिले।

लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सहित जिले भर के स्कूलों में यह कार्यक्रम लाइव देखा गया। भोपाल कार्यक्रम में मंदसौर के रिद्धि भट्ट, ध्रुव टेलर और अंचल कुंवर ने भाग लिया।राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि यह योजना 2009-10 से चल रही है और अब छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर जागरूक हैं। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र सौंपे और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया।