{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गरोठ महाविद्यालय ने जिला स्तरीय कबड्डी में बनाई दबदबा

 

Mandsaur News: जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में गरोठ महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में जिले के आठ महाविद्यालयों – मंदसौर, दलौदा, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, पिपल्यामंडी, भानपुरा और गरोठ – ने भाग लिया। पहले महिला टीम ने भी प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी।

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में गरोठ ने दलौदा को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पीजी कॉलेज मंदसौर ने सीतामऊ को पराजित किया। फाइनल मुकाबला गरोठ और मंदसौर के बीच हुआ, जिसमें गरोठ ने 53-36 के अंतर से जीत दर्ज की।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पिछले कई वर्षों से गरोठ महाविद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में लगातार विजेता बन रहा है। इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के साथ खेल अधिकारी और कोचिंग स्टाफ को जाता है।

विजेता टीम के खिलाड़ियों में अरुण मीणा, सूरज मीणा, ईश्वर सिंह, सिद्धार्थ धाकड़, होकम, विशाल, रौनक, हड़मत, वीरेंद्र और सूरज शामिल थे। सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश और रणनीति के साथ मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस जीत ने महाविद्यालय की कबड्डी टीम का दबदबा और मजबूत किया और आने वाली प्रतियोगिताओं में भी उच्च स्तर की उम्मीद जताई।