{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मंदसौर जिले की गरोठ नगर परिषद में पार्षद के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, सौंपा आवेदन

मंदसौर जिले की गरोठ नगर परिषद में पार्षद के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, सौंपा आवेदन
 

Mandsaur News: मंदसौर जिले में गरोठ नगर परिषद में मामला गरमाता जा रहा है। पार्षद ने कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की। कर्मचारियों ने नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया व सीएमओ वीरेंद्र मेहता से मामले में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है।

शुक्रवार दोपहर 2 बजे नगर परिषद के सभी कर्मचारी एकत्रित होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और अध्यक्ष राजेश सेठिया तथा सीएमओ वीरेंद्र मेहता को शिकायती आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि 24 अप्रैल की दोपहर नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारी सर्वज्ञ शर्मा द्वारा एक महिला से जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत करने की बात कही जा रही थी। इस दौरान कार्यालय में आए पार्षद राजेंद्र मगर ने उनके साथ गाली-गलौज कर अभद्र व्यवहार किया। घटना के समय कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सेठिया तथा उपाध्यक्ष महेश मालवीय भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। चेतावनी कर्मचारी कार्य बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि पार्षद द्वारा आए दिन अन्य कर्मचारियों के साथ भी इसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। साथ ही परिषद के कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। इससे कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि पार्षद द्वारा किए जा रहे व्यवहार पर अंकुश नहीं लगाया तो कर्मचारी कार्य बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे। 

कर्मचारियों ने इस मामले में पार्षद द्वारा कर्मचारी से माफी मांगे जाने की भी मांग की है। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अध्यक्ष सेठिया व सीएमओ मेहता ने कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान सर्वज्ञ शर्मा के साथ उपयंत्री राहुल गणावा, राजस्व विभाग से जोगेंद्र पंजाबी सहित अन्य मौजूद थे।