{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सड़क पर दिखाई दिया घातक लक्कड़बग्घा, लोगों में मची हलचल

 

Mandsaur News: नगर से लगभग 2 किमी दूर पालन तलाई के पास रामपुरा बायपास पर दो दिन पहले रात के अंधेरे में सड़क पर एक लक्कड़बग्घा देखा गया। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभाग की टीम ने लगभग 4 किमी तक इलाके में खोज की, लेकिन लक्कड़बग्घा कहीं नजर नहीं आया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जानवर किसी स्थायी जगह पर नहीं रहता, बल्कि लगातार घूमता-फिरता रहता है। स्थानीय किसानों ने बताया कि इससे पहले भी वह इसी क्षेत्र में देखा गया था, लेकिन अब तक किसी पर हमला नहीं हुआ है।

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों और राहगीरों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खेतों में काम करते समय और सड़क पर आने-जाने में सतर्क रहने को कहा गया।

टीम में डिप्टी रेंजर और अन्य सदस्यों ने इलाके में गश्त बढ़ाई, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लक्कड़बग्घा किसी ने नहीं देखा। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में लोगों को पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।

इस घटना ने आसपास के क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी बढ़ा दी है और वन विभाग भी निगरानी में तैनात है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।