{"vars":{"id": "115716:4925"}}

12 घंटे बंद रहेगा दलौदा रेलवे फाटक, ओवरब्रिज से गुजरेंगे भारी वाहन, बदले गए रूट

 

Mandsaur News: मध्य प्रदेश के एक जिले में नीमच-रतलाम रेललाइन दोहरीकरण के चलते दलौदा रेलवे फाटक रविवार यानि की आज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कुल 12 घंटे के लिए बंद रहेगा। रेलवे फाटक गेट नंबर 157 पर रबरराइजिंग सहित अन्य जरूरी कार्य किए जाने हैं। इससे पहले भी इसी फाटक को 13-14 जून को 20 घंटे, 27 और 29 जून को 3-3 घंटे के लिए बंद किया गया था।

इस बार के ब्लॉक के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। स्टेशन अधीक्षक ने जानकारी दी कि भारी वाहन मंदसौर सीतामऊ ओवरब्रिज से गुजर सकेंगे, जबकि हल्के वाहन जैसे बस, जीप, ट्रैक्टर और मिनी बस आक्या अंडरब्रिज, दलौदा अंडरब्रिज और फतेहगढ़ अंडरब्रिज होते हुए मोरखेड़ा के रास्ते धुंधड़का जा सकते हैं।

दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने ढोढर-कचनारा और दलौदा रेलखंड के बीच 19 और 20 जुलाई को दो दिवसीय मेगा ब्लॉक लिया है, जिससे चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें 19 जुलाई को यमुनाब्रिज-रतलाम एक्सप्रेस नीमच तक ही चलेगी, रतलाम तक का सफर निरस्त रहेगा। आज उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू और चित्तौड़गढ़-उज्जैन मेमू भी रतलाम से आगे नहीं चलेंगी। रतलाम-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस नीमच से शुरू होगी और रतलाम-नीमच के बीच नहीं चलेगी।

इधर दलौदा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तार, नया स्टेशन भवन और स्टाफ क्वार्टर निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही फुटओवर ब्रिज का काम भी पूर्ण हो गया है और स्टेशन परिसर में RCC निर्माण जारी है।