{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: बच्चे सीख रहे बास्केटबॉल ड्रिब्लिंग, पासिंग में भी हो रहे हैं माहिर

 

Mandsaur News: उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को बास्केटबॉल सिखाया जा रहा है। इसमें खिलाड़ी की तकनीक, फिटनेस, नियम व मानसिक मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं।

खिलाड़ियों को सबसे पहले बुनियादी कौशल सीखा रहे हैं। ड्रिब्लिंग में बॉल को जमीन पर उछालते हुए नियंत्रण करना और पासिंग में बॉल साथी खिलाड़ी तक सटीकता से पहुंचाने का अभ्यास कराया जा रहा है। वहीं शूटिंग में लेअप, जंप शॉट और फ्री थ्रो की तकनीक सिखाई जा रही है। आने वाले दिनों में रिबाउंडिंग में बास्केट से चूकी हुई बॉल को पकड़ना सिखाया जाएगा। डिफेंसिव मूवमेंट में स्लाइडिंग और स्टील करना भी सिखाया जा रहा है।