Mandsaur News: चौकन्ना बालाजी-मंडी-स्टेशन मार्ग चौड़ीकरण और सड़क निर्माण दो साल बाद भी नहीं हुआ, आमजन को हो रही है परेशानी
Mandsaur News: मंदसौर में नगरपालिका इंजीनियरों की अनदेखी और अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि दो साल बाद भी कायाकल्प योजना के तहत तीन में से एक सड़क का निर्माण शुरू तक नहीं हो पाया है।
अब नपा चौकन्ना बालाजी मंदिर-मंडी-स्टेशन रोड निर्माण करने की जगह सीआरपीएफ-किलेश्वर मंदिर-स्टेशन मार्ग का निर्माण करने का प्रस्ताव पीआईसी की बैठक में रखा है। इस परिवर्तन के पीछे तर्क है कि मंडी-स्टेशन रोड का जो एस्टीमेट बना था, उसमें केवल सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण व उतने ही क्षेत्र में डामरीकरण का प्रावधान रखा गया था। सवाल यह है कि तत्कालीन इंजीनियर व सीएमओ ने उस समय ध्यान क्यो = नहीं रखा और वर्तमान को भी अब याद आ रही है।
कायाकल्प योजना के तहत मप्र शासन द्वारा नगरपालिका के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए वर्ष 2023 के प्रारंभ में तीन सड़कों के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे और आधी राशि भी नपा को सिंगल क्लिक के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा ट्रांसफर कर दी गई थी। इसके तहत मूलचंद मार्ग स्थित शंकर आइल मिल स्कीम नंबर-9 से होकर सिद्धीविनायक कालोनी कार्नर तक और जिला चिकित्सालय मार्ग जो कि सिटी फोरलेन कार्नर अस्पताल रोड प्रवेश द्वार से ट्रामा सेंटर होते हुए फल-सब्जी मंडी चौराहा तक बनना था। साथ ही मंडी स्टेशन रोड जो कि चौकन्ना बालाजी मंदिर-कारगिल चौराहा से बघाना रेलवे फाटक तक करीब 1100 मीटर लंबी सड़क का कायाकल्प होना था। इस साल बारिश के पहले चिकित्सालय रोड व स्कीम नंबर-9 रोड का निर्माण कार्य तो पूर्ण हो गया। किन्तु करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मंडी-स्टेशन रोड का निर्माण तो दूर दो साल बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ।
बारिश के पहले अधिकारी कह रहे थे कि अब बारिश बाद काम शुरू करेंगे, किन्तु अब इस सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा। जबकि बारिश में यह सड़क जगह-जगह से खराब होकर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं, आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद इस सड़क का कायाकल्प करने की जगह सीआरपीएफ रोड स्थित सरदार पटेल स्टेच्यू चौराहा से किलेश्वर मंदिर-स्टेशन रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव भी लाया जा चुका है। किन्तु कोरम के अभाव में बैठक नहीं हो पाई थी, जिससे उसे स्थगित कर दिया गया था। पीआईसी की बैठक अब इसी सप्ताह आयोजन होने की संभावना है, जिसमें भी यह प्रस्ताव शामिल रहेगा।