{"vars":{"id": "115716:4925"}}

निकासी व्यवस्था ठप, बोहरा कॉलोनी और आसपास जलभराव से परेशान

 

Mandsaur News: शहर की स्कीम नंबर-36 के पीछे स्थित बोहरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में पानी की निकासी नहीं होने से हर बारिश में जलभराव की समस्या गहराती जा रही है। कॉलोनी के सामने पुराने खेतों में पानी जमा हो जाता है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है और बीमारियों का खतरा बना रहता है।

कॉलोनाइजरों ने पुराने नाले को बंद कर दिया, लेकिन वैकल्पिक निकासी की व्यवस्था नहीं की। इस समस्या को दूर करने के लिए नगरपालिका परिषद ने पिछले पांच वर्षों में तीन बार नाला निर्माण का प्रस्ताव पास किया, पर अब तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

कॉलोनी को नपा को हैंडओवर करने को लेकर भी मामला उलझा हुआ है, जिससे विकास कार्य रुके हुए हैं। पार्षद भारत सिंह अहीर ने बताया कि वे लंबे समय से नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।

लोक निर्माण शाखा के सभापति मनोहर मोटवानी ने बताया कि तकनीकी दिक्कतों और बजट की कमी के कारण काम अटका है। हालांकि, बारिश में समस्या बढ़ने की स्थिति में पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।स्थानीय रहवासी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।