{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण और नियमित जांच की जानकारी

 

Mandsaur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम केयर कंपेनियन प्रोग्राम के अंतर्गत हुआ, जिसमें महिलाओं और उनके परिवारों को समय पर एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, संतुलित पोषण, नियमित टीकाकरण और स्तनपान के महत्व की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित महिलाओं और उनके परिवारों से संवाद किया और स्वास्थ्य संबंधी सलाह प्रदान की। इसका मुख्य उद्देश्य मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाना और महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए जागरूक करना है।

बीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की खून की कमी और अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। कुल 172 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया, जिनमें से 57 महिलाओं में उच्च स्क्रीनिंग पाई गई। इसके अलावा, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों और कुपोषित बच्चों की भी नियमित जांच की जा रही है ताकि उनकी सेहत पर निगरानी रखी जा सके।

मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि इस प्रोग्राम का मकसद अस्पताल में भर्ती महिलाओं के साथ आए परिजनों को भी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना है। इस तरह की जागरूकता से न केवल माताओं और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि परिवारों को सुरक्षित मातृत्व और पोषण के महत्व के प्रति सचेत किया जाता है।

प्रोग्राम राज्य के सभी जिला अस्पतालों, चिन्हित सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किया जा रहा है। इसमें नियमित शिक्षा और स्वास्थ्य जांच के माध्यम से माताओं और बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है।