{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रॉन्ग साइड दौड़ रहे 4 ऑटो जब्त, बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

 

Mandsaur News: बुधवार को शहर में यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ऑटो जब्त किए। ये सभी जिला जेल के पास रॉन्ग साइड से आ रहे थे। चौंकाने वाली बात यह थी कि ऑटो में निजी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए थे। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने तत्काल चारों ऑटो थाने में खड़े करवाए और चालान बनाया। चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में नियम तोड़े तो और कड़ी कार्रवाई होगी। मौके पर मौजूद बच्चों ने परिजनों को फोन किया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे, जहां उन्हें समझाइश दी गई कि बच्चों को सुरक्षित ढंग से स्कूल भेजें और यातायात नियमों को गंभीरता से लें।

थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात नियम सभी के लिए जरूरी हैं। नियमों की अनदेखी न केवल चालक बल्कि सवारियों की जिंदगी के लिए भी खतरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।