मंदसौर, नारायणगढ़ और दलौदा में लगाए जाएंगे 1200 पौधे
Mandsaur News: लोक निर्माण विभाग ने मंदसौर सर्किट हाउस में पौधरोपण कर "पौधारोपण महाअभियान" की शुरुआत की। यह अभियान 1 जुलाई से मंदसौर जिले में शुरू किया गया है, जिसमें विभाग के रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस और अन्य स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नीतेश सुलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से 1 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।
मंदसौर जिले में 1200 पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान के तहत मंदसौर, पिपलियामंडी, नारायणगढ़, दलौदा और गरोठ जैसे स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे और पौधरोपण में भाग लिया।
साथ ही, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा डॉक्टर-डे पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रेलवे कॉलोनी स्थित बगीचे में हुआ, जिसमें कई डॉक्टरों और समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे।