{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लोगों को मिली गर्मी से राहत, ओलों के साथ हुई तेज बरसात

 
नीमच,मंदसौर,01जून( इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। पचमढ़ी को छोड़ दें तो प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों में पारा 42 डिग्री के पार चल रहा है। उस पर से गर्म हवाओं के थपेड़ों ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस सबके बीच नीमच के लोगों को जरूर आसमान से बरस रही आग से थोड़ी राहत मिली है। यहां आज दोपहर आधे घंटे तक ओलों के साथ तेज बरसात हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। नीमच के साथ ही मंदसौर जिले में भी आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है। इससे कई पेड़ गिर गए वहीं मंडी में रखा अनाज गीला हो गया।