{"vars":{"id": "115716:4925"}}

लापरवाह पाॅच पंचायत सचिवों को नोटिस

 
रतलाम 04 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने पाॅच ग्राम पंचायत सचिवों को पेंषन हितग्राहियों के आधार कार्ड की समग्र पोर्टल पर प्रविष्ठि में निरंतर लापरवाही बरतने और उनकी लापरवाही के कारण हितग्राहियों को समय पर लाभों से अकारण वंचित रखने के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। ग्राम पंचायत पलास, बिरमावल, राजपुरा, मुंदड़ी एवं जमुनिया के पंचायत सचिवों से पुछा गया हैं कि क्यों न उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने सभी को समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देष दिये है।