{"vars":{"id": "115716:4925"}}

गलत उपचार देने के कारण मजदूर का पूरा हाथ हुआ निष्क्रिय , मरीज ने की डॉक्टर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग

 
रतलाम,28 नवम्बर (इ खबरटुडे)। हाथ में फ्रैक्चर होने पर गलत उपचार देने के कारण पूरे हाथ के काम बंद करने और डॉक्टर द्वारा भ्रमित करने की शिकायत सामने आई है। मरीज ने ऑर्थोपेडिक डॉ. चंद्रशेखर राय की शिकायत कलेक्टर एवं थाने पर की है। प्रशासन ने मामले में जांच के निर्देश दिए है। चमारियानाका निवासी ईमरान पिता कमरुद्दीन (25) ने शिकायत माणकचौक थाना प्रभारी को दी है। उसने बताया कि वह बीपीएल धारक होने के साथ मजदूरी का काम करता है। 10 मई 2017 को मजदूरी करते समय उसे बाएं हाथ की कोहनी पर चोट आई थी। मरीज डॉ. चंद्रशेखर राय के क्लीनिक उपचार के लिए पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे विश्वास दिलाया कि हाथ का पूरा उपचार कर ठीक कर देंगे। प्रार्थी के अनुसार उपचार करीब 6 महीने तक डॉ. राय ने किया लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। मरीज द्वारा शिकायत करने पर डॉक्टर ने उस पर उनसे ही ईलाज करवाने का दबाव भी बनाया। इस दौरान सुधार होने के बजाय हाथ की स्थिति और बदतर हो गई जिसके कारण उसे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक क्षति हुई है। मरीज ने डॉ. राय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग भी की है। हाथ की दूसरी हड्डी भी टूटी ईमरान ने बताया कि 28 नवंबर को सुबह 9 बजे क्लीनिक पहुंचा तो ईलाज के नाम पर चेकअप के दौरान हाथ की अन्य जगह की हड्डी टूट गई। मरीज ने आरोप लगाया कि जानबूझ कर पुरानी हड्डी के ठीक नहीं होने पर हाथ को नुकसान पहुंचाया गया। इमरान ने बताया कि दूसरी जगह से भी हड्डी टूटने के बाद से उसके हाथ में स्थिरता आ गई है। हाथ से न तो काम कर सकता है और न ही दर्द कम हुआ है। ऐसे में 6 महीने से उसकी मजदूरी को नकुसान हुआ ही, भविष्य में भी वह कब तक काम कर पाएगा उसकी कोई जानकारी नहीं है। मरीज ने बताया कि उसे हुए आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों को देखते हुए डॉ. राय के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाए एवं उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। कागज देखकर बता सकेंगे .... मरीज के ईलाज के कागज देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मै उनको देखकर कुछ बता पाउंगा। -डॉ चन्द्रशेखर राय