{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ratlam News : ट्रेन समय से 20 मिनट पहले स्टेशन पहुंची, गुजरात के यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही शुरू कर दिया गरबा : (देखिये वीडियो)

 

रतलाम,26मई(इ खबर टुडे)। रतलाम में बीती रात रेलवे स्टेशन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर यात्री गरबा करते नजर आ रहे हैं। एक साथ इतनी संख्या में लोगो को गरबा करते देख अन्य लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=07W3Z7PyQ0w

रतलाम में बुधवार रात को एक रोचक मामला सामने आया। बांद्रा-हरिद्वार ट्रेन 20 मिनट पहले रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। तब उसी ट्रेन से केदारनाथ जाने के लिए निकला गुजरात के यात्रियों का एक दल प्लेटफॉर्म पर उतरा और गरबा करने लगा। देखते ही देखते और लोग भी उसमें जुड़ते गए। प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग भी थिरकने लगे थे।

उन लोगों ने मोबाइल पर गाने लगाकर गरबा करना शुरू किया। उसके बाद कुछ और लोग हिम्मत करके नीचे उतरे और उनके साथ डांस करने लगे। देखते ही देखते कई लोग एक साथ गरबा करने लगे और स्टेशन का नजारा ही बदल गया। लोगों ने गुजराती हिट्स, गरबा हिट्स और बॉलीवुड के कई गानों पर गरबा किया। आसपास के लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे समां बंधा तो सब झूमने लगे। इस ग्रुप में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक जमकर गरबा किया।

दरअसल, मामला बुधवार का है। गुजरात के यात्रियों का दल केदारनाथ जा रहा था। लंबे समय से ट्रेन में बैठे-बैठे बोरियत हो रही थी। जैसे ही रतलाम में ट्रेन स्टेशन पर 20 मिनट पहले पहुंची तो यात्रियों को वक्त मिल गया। उन्होंने इस वक्त का इस्तेमाल गरबा करने में कर लिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, जैसे ही यह गरबा शुरू हुआ, वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया। वे हैरत में थे कि हो क्या रहा है। जब तक उन्हें समझ आता, तब तक वे भी इसका लुत्फ उठा रहे थे।