Corona vaccine/कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने भी कोरोना का टीका लगवाया
Feb 10, 2021, 19:09 IST
रतलाम,10 फरवरी (इ खबरटुडे)। बुधवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने भी कोरोना का टीका लगवाया। डीआरपी लाइन स्थित टीकाकरण केंद्र पर कलेक्टर के अलावा सीएसपी हेमंत चौहान तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण निशिकांत शुक्ला, स्टेनो इरफान अहमद खान, श्री शिंदे तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले के राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार तक राजस्व तथा पुलिस विभाग के 1205 व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके थे।