{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अवैध मादक पदार्थ अफीम पकडने मे ताल पुलिस को मिली सफलता, मुख्य आरोपी सहित सह आरोपी व अफीम बेचने वाला गिरफ्तार

 

रतलाम,21मई(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के ताल थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस को अवैध मादक पदार्थ अफीम पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 600 ग्राम अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्दार्थ बहुगुणा द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत एसडीओपी शाबेरा अंसारी के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ की कार्यवाही की गई। गत दिवस शनिवार को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये करवाखेडी से लखनेटी के बीच आम रोड मगरा पर नाकाबंदी के दौरान पकडे गये आरोपी संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला जिला रतलाम के द्धारा अपने शरीर पेट पर कपडे के पट्टे के अंदर से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल वजन 600 ग्राम को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 231/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी संदीप से पुछताछ पर उसके द्धारा कुछ दिन पुर्व अपने अंकल रमेशचन्द्र के साथ ग्राम कालाखेडी से शिवसिंग गुर्जर से उक्त अफीम लाना बताया जिस पर आरोपी की निशादेही मे सह आरोपी रमेशचन्द्र शर्मा को व जिस व्यक्ति से अफीम खरीदी उस व्यक्ति शिवसिंग गुर्जर को गिरफ्तार किया गया व आरोपियो का पीआर न्यायालय से प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार/फरार आरोपियो के नाम-

  1. संदीप पिता शिवनारायण ब्राम्हण उम्र 29 साल निवासी निपानिया ताल थाना बरखेडा कला
  2. रमेशचन्द्र पिता अमृतलाल शर्मा जाति ब्राम्हण उम्र 35 साल निवासी निपानिया ताल
  3. शिवसिंग पिता मांगुसिंग गुर्जर उम्र 40 साल निवासी कालाखेडी थाना बरखेडाकला

बरामद/जप्त माल-
1 अवैध मादक पदार्थ 600 ग्राम अफीम किमती 55 हजार रुपये
2 घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र MP 14 MU 9066 किमती 40 हजार रुपये

इनकी रही भूमिका
उनि नागेश यादव, थाना प्रभारी थाना ताल, सउनि आर सी भम्भोरिया, आर कमलेश, आर दीपक, आर ओमप्रकाश गुर्जर, आर रोनक की मुख्य भुमिका व का. सउनि बालमुकंद परमार, आर लोकेश, आर अमित कुमार, आर दशरथ व्यास, आर मनोज, आर गोविंदराम कडोदिया का सराहनीय योगदान रहा।