Review meeting/रतलाम \ कल उज्जैन झोन आईजी योगेश देशमुख की जिले के सभी थाना प्रभारियो और चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक
Aug 30, 2021, 17:12 IST
रतलाम , 30अगस्त(इ खबर टुडे)। मंगलवार को उज्जैन झोन के आईजी योगेश देशमुख की रतलाम जिले के सभी थाना प्रभारियो और चौकी प्रभारियों के साथ वार्षिक समीक्षा बैठक होने जा रही है।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम इंद्रजीत बाकरवाल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रतलाम पुलिस कण्ट्रोल रूम पर सुबह 11 बजे समीक्षा बैठक
के बीच उज्जैन झोन आईजी योगेश देशमुख उपस्थित होंगे। इस दौरान सम्पूर्ण रतलाम जिले के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे। वही संभावना जताई जा रही है कि आईजी द्वारा सभी थानों और चौकियों का निरीक्षण भी हो सकता है।