MP के इंदौर में 10 हजार रिश्वत लेते धरा गया पटवारी, इस काम के लिए मांगी थी मोटी रकम
Indore News: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के बाद भी कई मामले रोज सामने आ रहे है। वहीँ ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आया है। जहां पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथ पकड़ा है ।
पटवारी ने मांगें 40 हजार रूपए
पटवारी ने जमीन के सीमांकन को मापने के लिए किसान से 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को देपालपुर तहसील के एक पटवारियों अक्षत जैन को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी अक्षत जैन ने कृषि भूमि का सीमांकन करने के बाद फील्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने के लिए रुनावड़ा गांव के निवासी संदीप वैष्णव से 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इससे पहले उन्होंने 15 हजार रूपए रिश्वतखोर पटवारी को पहले ही दे दिए थे। इसके बाद इसकी शिकायत संदीप वैष्णव ने लोकायुक्ता कार्यालय में दर्ज कराई थी।
लोकायुक्ता टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत को सही पाए जाने के बाद, शिकायतकर्ता संदीप वैष्णव को 10,000 रुपये देकर रिश्वत के तौर पर अक्षत जैन के पास भेज दिया गया। जैसे ही पटवारियों ने इंदौर रोड कॉलेज के सामने रिश्वत की रकम ली, वैसे ही लोकायुक्ता की टीम उन्हें गिरफ्तार करने गई।