{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 थाईलैंड में भयानक रेल दुर्घटना, कंस्ट्रक्शन क्रेन चलती ट्रेन पर गिरी, 22 की मौत, रेस्क्यू जारी 

 
 

बैंकॉक,14 जनवरी(इ खबर टुडे)। थाईलैंड में एक चलती ट्रेन पर क्रेन गिरने से बड़ा हादसा हुआ है जिससे ट्रैन में सवार 22 लोगों की मौके पर मौत हो गई। कई लोग घायल है। एक समाचार एजेंसी ने बताया कि एक क्रेन गिरने के चलते ट्रेन पटरी से उतर गई। यह ट्रेन थाईलैंड की राजधानी से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही थी।  स्थानीय पुलिसकर्मी और बचाव दल रेस्क्यू के काम में लगे हुए हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबित हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे बैंकॉक से 230 किमी दूर उत्तर पूर्व में रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। हादसे वाली जगह पर हाई - स्पीड ट्रेन लाइन के लिए निर्माण का काम चल रह था। जैसे ही बैंकॉक से आ रही ट्रेन वहां पहुंची, कंस्ट्रक्शन क्रेन सीधी उसके ऊपर जा गिरी। क्रेन गिरने से चलती ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके कुछ डिब्बों में आग लग गई। जिससे ट्रैन में सवार 22 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल हुए है जिन्हे हॉस्पिटल ले जाय जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है।