{"vars":{"id": "115716:4925"}}

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब इस प्रकार मिलेगा राशन

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब इस प्रकार मिलेगा राशन
 

जो लोग सरकारी दुकानों या डिपो से राशन लेते हैं, उनके मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगा। यह ओटीपी आपको राशन की दुकान पर बताना होगा, उसके बाद ही आपको राशन मिलेगा। सरकार ने इस सुविधा को इसलिए जारी किया है ताकि सभी राशन लेने वालों को पूरा राशन मिल सके।

जिस प्रकार आप बैंक से पैसा निकालते हैं और आपके ओटीपी आता है या फिर एलपीजी सिलेंडर लेते हैं, तब आपके पास ओटीपी आता है, ऐसे ही अब राशन लेते समय आपके पास ओटीपी आएगा। 


प्रदेश के खाद्य एवं पूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने अ​धिकारियों के साथ इस संबंध में रविवार को बैठक की और यह आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से उपभोक्ताओं के साथ धोखा नहीं होना चाहिए। उनके अ​धिकार का जितना राशन है, वह उनको मिलना चाहिए। कई बार उपभोक्ताओं की ​शिकायत आती है कि उनको पूरा राशन नहीं मिला है। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को इस तरह की परेशानी नहीं आएगी। इसलिए यह ओटीपी का नियम बनाया गया है। 


किसी की सप्लाई रोके तो साथ के डिपो को दें
राज्यमंत्री राजेश नागर ने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश किसी डिपो की राशन की सप्लाई रोकनी पड़ जाए तो उस सप्लाई को उसके साथ वाले डिपो को तुरंत दे देना चाहिए। किसी भी सूरत में उपभोक्ताओं को राशन मिलने में समस्या नहीं आनी चाहिए। ऐसा कई बार हो जाता है जब राशन डिपो की सप्लाई रोकनी पड़ जाती है और तुरंत सप्लाई शुरू नहीं हो पाती। ऐसे में उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पाता। इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा ताकि किसी भी सूरत में उपभोक्ताओं को सप्लाई से महरूम नहीं होना पड़े।