{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Combing Patrol : पुलिस की कांबिंग गश्त में गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही ; लंबे समय से फरार--19 -स्थाई वारंट, 58-गिरफ्तारी वारंट किए तामील,ढाबों, होटल एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग(देखिए विडियो)

 

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अगुवाई में जिले के सभी अनुभागों में दिनांक 21–22 जनवरी की दरमियानी रात से सुबह तक कांबिंग गश्त की गई।

https://youtu.be/-V9w7x0mEXU

इस कांबिंग गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी आलोट श्री मति शाबेरा अंसारी, के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ का अभियान चलाया गया। इसके लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शहर में कांबिंग गश्त हेतु रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा अपने अनुभाग के बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। कांबिंग गश्त के दौरान विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार-19 स्थाई वारंटियों, और 58-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए। पुलिस टीम द्वारा ढाबों, होटलों, एवं सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की गई। इस दौरान थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत पाटीदार का ढाबा सोहनगढ़ से 02 पेटी अवैध शराब जप्त की गई। चेकिंग के दौरान रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी गई।

रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।