Corona Update 27 April - मंगलवार को मिले 272 संक्रमित,कम से कम चार की मौत
Apr 27, 2021, 22:21 IST
रतलाम,27 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना का कहर लगातार जारी है। हांलाकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। मंगलवार को 272 मरीजों के सैम्पल पाजिटिव पाए गए है। लेकिन मौत का आंकडा वही ंटिका हुआ है। मंगलवार को कम से कम चार मरीजों की मौत होने की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक,मंगलवार को एक हजार से अधिक सैम्पल्स की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 272 सैम्पल्स पाजिटिव पाए गए है। दूसरी ओर कोरोना से मौत होने का आंकडा वही बना हुआ है। मंगलवार को भी कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है।