{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bribe/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक महाप्रबंधक 1.50 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया

 

झाबुआ,04 सितंबर(इ खबर टुडे)।इंदौर लोकायुक्त की टीम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक डीआर सरोटिया को एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक महाप्रबंधक सरोटिया ने कालीदेवी के मैनेजर से तीन लाख की रिश्वत मांगी थी और इसमें से एक लाख पचास हजार रुपये पहले ही ले लिए थे। अब एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत की दूसरी किश्त लेते हुए पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है।