रतलाम झाबुआ लोकसभा : रतलाम की 2 विधानसभाओं पर भाजपा की जीत, 1 पर हार
Jun 4, 2024, 13:29 IST
रतलाम,04जून(इ खबर टूडे)।रतलाम झाबुआ लोकसभा मतगणना में 59374 से भाजपा रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण में 46357 भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। वही सैलाना में 11730 से भाजपा की हार के बाद राउंड हुए पूरे हो गए है।