{"vars":{"id": "115716:4925"}}

सावधान : एपल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, हैक हो सकता है आपका डिवाइस

 Big Warning for Apple users, hacked your device
 

 यदि आपके पास एपल का डिवाइस है तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपका यह डिवाइस कभी हैक हो सकता है। सरकार ने इसके लिए चेतावनी जारी की है। सरकार ने कहा कि एपल डिवाइस में कुछ खास खतरनाक सुरक्षा खामियां मिली हैं, जो अगर हैकर्स ने एक्सप्लाइंट कर दी तो आपके डिवाइस पर पूरा कंट्रोल हैकर्स का हो जाएगा। वह आपका पूरा डाटा चुरा सकते हैं। इसके अलावा वह पूरे सिस्टम को भी क्रैश कर सकते हैं। इससे आपके यूपीआई आईडी तथा अन्य महत्वपूर्ण ऐप की जानकारी चुराकर आपको मोटा नुकसान कर सकते हैं। 


सरकार ने जारी किया हाई-सेवेरिटी सिक्योरिटी अलर्ट
जिन लोगों के पास iPhone, iPad, MacBook, Apple TV या Apple Vision Pro जैसे गैजेट्स हैं तो उनको इसकी जानकारी होनी जरूरी है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए काम करने वाली संस्था CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Apple यूजर्स के लिए हाई-सेवेरिटी सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। संस्था की तरफ से कहा गया है कि इन डिवाइसिज की सुरक्षा में कुछ खतरनाक खामियां आ गई हैं। ऐसे में आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर्स ले सकते हैं। इससे आपका पूरा सिस्टम क्रैश हो सकता है। 


चेतावनी में कुछ खास बात
CERT-In की तरफ से बताया गया है Apple के कई सॉफ्टवेयर वर्जन में गंभीर सुरक्षा खामियां आ गई हैं। इस खामी के कारण हैकर्स आपके सिस्टम पर मनमानी कोडिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आपके सिक्योरिटी प्रोटेक्शन को बायपास कर सकते हैं। यह हैकर्स आपके डिवाइस के साथ  स्पूफिंग या डिनायल-ऑफ-सर्विस अटैक भी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा खतरा
यदि आप पुराने वर्जन iOS, macOS, iPadOS, Safari ब्राउजर, tvOS, visionOS या Xcode इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा खतरनाक है। हैकर्स फिलहाल पुराने वर्जन को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। कंपनी फिलहाल इसके बचाव के प्रयास कर रही है। यदि इस समय आपका वर्जन अपडेट नहीं किया गया तो आपको सबसे ज्यादा खतरा है।