{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हनुमान जयन्ती की पूर्व संध्या पर 5 अप्रैल को स्व.अनुज पोरवाल की स्मृति में भजन संध्या का आयोजन

 

रतलाम,01 अप्रैल (इ खबरटुडे)। हनुमान जयन्ती की पूर्व संध्या पर 05 अप्रैल बुधावर को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या में प्रख्यात भजन गायक कृष्णगोपाल पाठक अपनी बेटियों आहना कृष्ण पाठक,सुदीक्षा और श्लोका के साथ सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगे।

आयोजनकर्ता रुद्र महाकाल सेवा समिति और अनुज पोरवाल मित्र मण्डल की ओर से पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल ने बताया कि स्व.अनुज पोरवाल की स्मृति में आयोजित की जा रही भजन संध्या सबके राम सबमें राम की थीम पर आधारित होगी,जिसमें भगवान राम कृष्ण और महादेव के गुणों का सुमधुर गायन होगा। भजन संध्या बुधवार 5 अप्रैल की शाम सात बजे रानी जी का मन्दिर धानमण्डी पर आयोजित होगी। महिलाओं के बैठने के लिए पृथक से व्यवस्था की जाएगी।

श्री पोरवाल ने बताया कि आयोजन में पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। श्री पोरवाल ने नगर की समस्त धर्मप्रेमी जनता से आग्र्रह किया है कि भजन संध्या में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।