रतलाम/ कल महावीर जयंती के अवसर पर शहर में पशु वध और विक्रय रहेगा प्रतिबंधित
Apr 24, 2021, 21:13 IST
रतलाम,24 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार आज 25 अप्रैल रविवार को महावीर जयंती पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौशत विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है।
निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।