बसों में फर्स्ट-एड की कमी पर ₹10,500 जुर्माना
Sep 26, 2025, 15:08 IST
Shyokpur News: परिवहन विभाग के विशेष चेकिंग अभियान में दो यात्री बसों में फर्स्ट-एड बॉक्स जैसी बुनियादी सुविधा न मिलने का खुलासा हुआ। यात्रियों की सुरक्षा से समझौता करने पर विभाग ने दोनों बसों पर कुल ₹10,500 का जुर्माना लगाया।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाह ने बताया कि यह परमिट शर्तों का उल्लंघन है और यात्रियों की सुरक्षा को जोखिम में डालने वाले बस संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान सवाई माधोपुर-पाली रोड और गोरा रोड पर किया गया, जिसमें बसों के अलावा एक अवैध हार्वेस्टर और तीन लोडिंग वाहन भी जब्त किए गए।
परिवहन अधिकारी ने चेतावनी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।