मंत्री श्री गौर ने नागरिकों द्वारा पुलिस की सराहना पर खुशी जाहिर की
Aug 23, 2015, 19:59 IST
बालक निशांत को गुलदस्ता भेंट किया
भोपाल 23अगस्त(इ खबरटुडे)गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने नागरिकों द्वारा पुलिस की सराहना पर खुशी जाहिर की है। स्थानीय नागरिकों नेकहा है कि वे पुलिस को कर्त्तव्यनिष्ठा, जिम्मेदारी और तत्परता के लिये सम्मानित करना चाहते हैं। बालक निशांत झोपे के लापता होने के बाद से पुलिस ने सकुशल बालक को उसके परिजन को सौंपने तक पूरी मुस्तैदी से काम को अंजाम दिया। श्री गौर आज साकेत नगर में श्री झोपे के निवास पहुँचे, जहाँ पुलिस द्वारा परिजन को बालक सौंपा गया। गौर ने बालक निशांत को गुलदस्ता भेंट किया।