जिले में किसानों को खाद वितरण में बाधा, जमा राशि बैंक में नहीं पहुंची
Chhatarpur News: रबी फसल की बुवाई के लिए खाद और बीज लेने पहुंचे किसानों को अलीपुर सहकारी समिति में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों ने जमकर हंगामा किया और खाद वितरण कार्य को बीच में रोक दिया। विवाद तब बढ़ा जब कई किसानों को राशि जमा करने के बावजूद डिफॉल्टर सूची में डाल दिया गया।
किसानों का आरोप है कि पूर्व प्रबंधक द्वारा उनकी जमा राशि बैंक के डीएमआर खाते में नहीं डाली गई। इसके कारण बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया और खाद वितरण रोक दिया। किसान ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 61,108 रुपए, गोविंद सिंह घोष ने 18,600 रुपए और घनश्याम सक्सेना ने 23,000 रुपए जमा किए थे, लेकिन उन्हें खाद और बीज नहीं मिला।
किसानों ने समिति प्रबंधक को खरी-खोटी सुनाई और वितरण रोक दिया। उनका कहना है कि पहले भी बचत बैंक घोटाले का मामला सामने आया था और अब भ्रष्टाचार के कारण खाद वितरण प्रभावित हुआ है। कई किसान अपनी शिकायत लेकर अलीपुरा थाने भी पहुंचे।
इस मामले पर जिला महाबंधक ने कहा कि जिन किसानों का पैसा जमा होने के बावजूद उन्हें डिफॉल्टर घोषित किया गया है, वे सभी दस्तावेजों के साथ जिला कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसानों को जल्द ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
समिति प्रबंधक ने कहा कि पूर्व प्रबंधक ने पैसा वसूल तो किया, लेकिन बैंक खाते में जमा नहीं किया। इसी कारण किसानों को डिफॉल्टर घोषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलते ही वितरण कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
इस घटना ने किसानों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। किसान मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो और जमा राशि का रिकॉर्ड सही तरीके से बैंक में ट्रांसफर किया जाए। समिति अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे खाद वितरण के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करें और किसानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।