{"vars":{"id": "115716:4925"}}

आमने-सामने भिड़ी दो बस, 12 घायल

 
शहडोल,08 फ़रवरी(इ खबरटुडे)।सोमवार की दोपहर ब्यौहारी से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर बनसुकली मार्ग में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें चालक समेत 12 यात्री घायल हो गए हैं।
 दोनों तरफ से पुलिस ने अपराध कायम किया
जानकारी के मुताबिक प्रधान कंपनी की बस एमपी 17 पी 1151 ब्यौहारी से बनसुकली की ओर जा रही थी। उसी समय सामने से आकाश कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 सी 2297 आई और ग्राम खड्डा में दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों बस चालकों की तरफ से ब्यौहारी थाने में शिकायत की गई है और दोनों तरफ से पुलिस ने अपराध कायम किया है।
प्रधान बस के चालक महेश गुप्ता ने घटना की शिकायत थाने में की। वहीं आकाश बस के चालक प्रदीप सिंह की तरफ से भी शिकायत लिखी गई है। प्रदीप सिंह को चोट लगी है और ब्यौहारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार दिलाने के बाद इन्हें यहां से रैफर कर दिया गया है।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पूछताछ चल रही है और बस को थाने में खड़ा कर लिया गया है। घटना में किसी की मौत नहीं हुई। यात्रियों को मामूली चोट लगी है और एक बस का चालक घायल हुआ है।