{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में तीन दिन लगातार बारिश, तापमान 28°C पर, यलो अलर्ट जारी

 

Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में मानसून की वापसी हो चुकी है और 19 अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान तीन डिग्री कम होकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। हालांकि अब तक जिले में औसत बारिश से काफी कम हुई है। अब तक जिले में केवल 37.26% बारिश हुई है, जो सामान्य से लगभग छह इंच कम है।

जलग्रहण क्षेत्रों में अच्छी बारिश से ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़कर 216.700 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि यह चेतावनी स्तर से नीचे है। पहाड़ी और बरसाती नदी-नालों में उफान आने से डैम और तालाबों के भरने की संभावना बढ़ी है। इससे फसलों को भी राहत मिली है और खेतों में नमी लौटी है।

शनिवार को हल्की बारिश के बाद शाम 5 बजे जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। डाभियाखेड़ा क्षेत्र में सीक्ल-बदनापुर रोड पर नाले में बाढ़ आने के कारण दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जेसीबी और स्थानीय लोग पानी के बीच से निकलते रहे।

जिले में जुलाई और अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 इंच कम पानी बरसा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक बुरहानपुर में 229.7 मिमी, नेपानगर में 361.5 मिमी, खकनार में 437.4 मिमी और धुलकोट में 199.5 मिमी बारिश हुई है।