{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नागपंचमी पर कुश्ती दंगल का आयोजन, मिथुन पहलवान ने मारी बाज़ी

 

Burhanpur News: नागपंचमी के मौके पर अंबाड़ा के फोफनार गांव में सामुदायिक भवन परिसर में पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में आसपास के गांवों के कई पहलवानों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सोनपुरा के मिथुन राठौड़ और नागझिरी के पहलवान के बीच हुआ, जिसमें मिथुन ने जीत हासिल की और 5000 रुपए नकद का पहला पुरस्कार जीता।

दूसरा पुरस्कार तलावड़ी के पहलवान को 3000 रुपए और तीसरा पुरस्कार अंबाड़ा के पहलवान को 2000 रुपए दिया गया। इस आयोजन के साथ अंबाड़ा, सारोला, देवरी, नेवरी, सिरपुर, नेपानगर, नागझिरी और सोनपुरा में भी कुश्ती दंगल आयोजित किए गए।

इस दंगल की खास बात यह रही कि युवाओं को अपनी ताकत और प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। आयोजनकर्ताओं ने कहा कि यह परंपरा सदियों पुरानी है और इसे जीवित रखना जरूरी है। कुश्ती केवल खेल नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल लोग मोबाइल में उलझकर अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं, ऐसे आयोजनों से परंपराएं जिंदा रहती हैं।