जिला खेल स्पर्धाओं में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
Updated: Sep 5, 2025, 18:21 IST
Burhanpur News: जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी ने 10 विजेता टीमों के 110 खिलाड़ियों को पुरस्कार और खेल किट प्रदान कर सम्मानित किया। ये खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके थे।
पुरस्कार वितरण में बालक वर्ग की कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो की 6 टीमों और बालिका वर्ग की वॉलीबॉल व खो-खो की 4 टीमों को सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अधिकारी ने खेल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करता है। विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।