{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जानें कौन है देवांशु? जिन्होंने सरकारी अधिकारी रहते हुए भी टॉप किया MPPSC, मुश्किलों के आगे नहीं मानी हार

 
MPPSC Result 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा शुक्रवार की शाम को राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। टॉप 13 में पांच महिलाओं ने अपनी जगह बनाई है जिसमें तेरा पद डिप्टी कलेक्टर के थे।डिप्टी कलेक्टर के लिए पांच महिलाएं और आठ पुरुषों का चयन किया गया है जिसमें श्योपुर के विजयपुर के रहने वाले देवांशु शिवहरे कभी चयन हुआ है। देवांशु को 1685 अंक में से 953 अंक प्राप्त हुए हैं।
MPPSC 2024 में देवांशु ने टॉप किया है और वह शिवपुरी के विजयपुर के रहने वाले हैं। डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट के लिए उनका चयन हुआ है। उन्हें टोटल 953 अंक मिला है।
 देवांशु अभी गुना में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर तैनात है। साल 2022 में उनका चयन हुआ था उन्होंने भी इंदौर और शिवपुरी में रहकर परीक्षा की तैयारी की है। इंदौर आईआईटी से उन्होंने बीटेक किया है।
 डिप्टी कलेक्टर बनेंगे देवांशु
 देवांशु को पहले रैंक मिली है और अब वह डिप्टी कलेक्टर बनने वाले हैं। उनके पिता राम कृष्ण शिव हरे विजयपुर सिविल अस्पताल में नेत्र चिकित्सा सहायक है जबकि उनकी मां नर्सिंग ऑफिसर है। शुरुआती शिक्षा अपने शहर से उन्होंने पूरी की इसके बाद उन्होंने नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की।
MPPSC 2022 में उन्हें पहली बार सफलता मिली थी और उनका चयन वाणिज्य कर निरीक्षक के रूप में हो गया और वह फिलहाल गुना में तैनात है। परीक्षा के साथ उन्होंने तैयारी शुरू कर दी और बिना कोचिंग है उन्होंने तैयारी पूरा किया। अब वहां डिप्टी कलेक्टर बन चुके हैं।
 इंटरव्यू में उनका नंबर अच्छा नहीं था। इंटरव्यू में नंबर कम होने के बाद भी उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट के लिए आसानी से हो गया। देवांशु का कहना है कि जीवन में मुश्किल है तो हारना नहीं चाहिए बल्कि उससे लड़ना चाहिए अंत में आपको सफलता जरूर मिलेगी।