Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में नाली की सफाई करने मलबा निकाला तो नाले के ऊपर मिला मकान
Tikamgarh News: शहर के प्रमुख नालों पर अतिक्रमण होने से बारिश में कई वार्डों में जलभराव की स्थिति बनती है। फिर भी नगरीय व राजस्व अमला इन नालों से अतिक्रमण हटाने में अब तक नाकाम रहा है। वार्ड 22 में सेल सागर चौराहे के पास नाली की सफाई के दौरान दुकान के बाहर किए गए पक्के अतिक्रमण को हटाया तो यहां नाले के ऊपर मकान का निर्माण पाया गया।
मकान का निर्माण नाले के ऊपर ही है। जिसके चलते सेल सागर तालाब के बाजू से लगे वार्डों में हर बार पानी भराव की स्थिति बन रही है। नाले के ऊपर सुपर बाजार के नाम से दुकान, ऊपर कंप्यूटर सेंटर के साथ-साथ छत पर टावर भी लगा हुआ है। ऐसे ही कुछ हालात कटरा बाजार और कुंवरपुरा के नाले के हैं।
बारिश के पहले नालों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इस बार भी लोगों के घरों में पानी भरने की संभावना है।वार्ड 7 में कटरा बाजार स्थित नाले की स्थिति और खराब है, यह नाला हिमाचल गली से नरैया मोहल्ला तक जाता है, जो इस समय अतिक्रमण की चपेट में है। नाले की स्थिति यह है कि कटरा बाजार मुख्य मार्ग पर बने नाले के दोनों ओर दुकानें निकालकर नाले को बंद कर दिया गया है।
एक तरफ मिठाई की दुकान पारस स्वीट खुली है, तो दूसरी तरफ सौरभ कम्प्यूटर व मोबाइल की दुकान संचालित है। नाले के ऊपर दोनों ओर पक्का निर्माण कर मकान बना लिए गए हैं। साथ ही पीछे के हिस्से में दीवार उठाकर लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसके कारण नाले की साफ-सफाई तक नहीं हो पा रही है।
पूर्व में पार्षद भी उठा चुके यह मुद्दा, शहर से अतिक्रमण हटाना जरूरी
वार्ड 7 के पार्षद हबीब राईन ने पूर्व में हुई बैठक के दौरान नालों पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया था। फिर भी नगर पालिका अब तक नालों को चिह्नित तक नहीं कर पाई है, कि किस नाले पर कौन-कौन अतिक्रमण किए हुए हैं। जबकि टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय भी नालों से अतिक्रमण हटाने की बात कह चुके हैं।
वहीं नपा उपाध्यक्ष सुषमा संजय नायक ने भी कलेक्टर बंगला के सामने स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी से निकले नाले पर अतिक्रमण होने की बात कही थी, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका।
वार्ड 18 व 20 में भी कब्जा
वार्ड 20 इंद्रपुरी कॉलोनी से निकले नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। सड़क तक ही नाला दिखाई देता है। बाकी अंदर लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर मकान बना लिए हैं। इसी तरह वार्ड 18 में ब्राह्मण कॉलोनी के पास से नाला निकला है। जिसके बाजू से अतिक्रमण के कारण नाली में तब्दील हो गया।
जिम्मेदार अब मांग रहे दस्तावेज
राकेशकरोसिया, स्वच्छता प्रभारी टीकमगढ़ यह करना था: वाडों में नालों पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना था। यह किया: न वाडों में अतिक्रमण देखा और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। अब बोले: नालों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सेल सागर के पास नाले पर बने मकान के मालिक से दस्तावेज मांगे हैं।
ओमपाल सिंह भदौरिया, नगर पालिका सीएमओ यह करना था: नालों पर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार करकेनोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाना था। यह कियाः न लिस्टिंग की, न अतिक्रमण चिह्नित किया। अब बोले : नाले-नालियों की सूची तैयार की जा रही है। कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद यादव, टीकमगढ़ तहसीलदार यह करना था: नगरीय क्षेत्र में नालों पर किए गए अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाना था। यह किया: नालों के अतिक्रमण का सर्वे कराया, लेकिन नोटिस तक जारी नहीं करवाए। अब बोले : नालों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम नगर पालिका का है। प्राथमिक कार्रवाई नगर पालिका की है। अगर हमारी जरूरत पड़े तो संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई करेंगे।